राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा
सीतापुर जनपद के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई डुमरियागंज के पदाधिकारियों ने उप जिलाधिकारी डॉ. संजीव दीक्षित को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पांडेय, महामंत्री अफ़ज़ान फारूकी, संरक्षक पप्पू रिजवी, संजय त्रिपाठी और नफ़ासत रिजवी के नेतृत्व में यह ज्ञापन मंगलवार को दिया गया।
पत्रकारों की सुरक्षा और परिवार की मदद की मांग
ज्ञापन में मांग की गई कि मृतक पत्रकार के परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। हत्यारों और साजिश में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित हो।
साथ ही परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता, आश्रित को राजकीय सेवा में नौकरी, मृतक की पत्नी को आजीवन पेंशन और अनाथ बच्चों की शिक्षा व विवाह का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने की मांग की गई।
देशव्यापी आंदोलन की चेतावनी
पत्रकारों ने सरकार को चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे पूरी नहीं हुईं तो देशव्यापी आंदोलन किया जाएगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की होगी।
आईजेए ने भी सौंपा ज्ञापन
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन (आईजेए) की तहसील शाखा डुमरियागंज ने भी राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। तहसील इकाई के अध्यक्ष राजेश यादव और संरक्षक विक्रांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में पत्रकारों ने हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग की।
पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग
आईजेए महामंत्री पुरुषोत्तम दुबे ने पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की, जबकि प्रदेश सचिव हाशिम रिजवी ने दोषियों को फांसी देने की अपील की।
पत्रकारों की व्यापक भागीदारी
इस मौके पर मनोज शुक्ला, असगर जमील, अनिल मिश्रा, योगेश यादव, अज्जू सिंह, तौकीर असलम, विजयपाल चतुर्वेदी, मोहम्मद इस्माइल, आदित्य सिंह, सफायत अली, देवानंद पाठक समेत कई पत्रकार और पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments: